भोपाल। कोरोना की पहुंच अब करीब करीब हर जगह हो गई है। ये बिमारी तेजी से अपना पैर भारत के सभी राज्यों में पसार रही है। अपने अब तक के सबसे भयानक और चौथे चरण में इस बिमारी ने अपना कदम भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्यालय में भी रख दिया है। जहां 24 एथलीट समेत 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इसमें एक खबर राहत देने वाली है वो ये है कि इन खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला नहीं है।
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
सूत्रों के हवाले से ये सूचना प्राप्त हुई है कि बीतें कुछ दिनों पहले ही इन खिलाड़ियों की जांच दो—दो बार कराई गई थी। दो राउंड में हुए जांच के बाद 24 एथलीट समेत 12 कर्मचारी भी संक्रमित पाये गये। कोरोना वायरस से ग्रस्त सभी खिलाड़ियों को वहां के एक अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया है।