Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के एसएमवीटी रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक के ड्रम में मिली महिला के लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला के देवर ने अपने दोस्तो के साथ मिल कर हत्या की है। इस बारे में जीआरपी सुपरिटेंडेंट एसके सौम्यलता ने पुष्टि की है।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
बताया जा रहा है कि पूरे मामला का मास्टर मांइड उसका देवर है। वह अपने भाई से महिला की शादी से नाराज था, इसलिए उनसे वारदात को अंजाम दिया। सौम्यलता ने बताया कि आरोपी नवाब ने 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला को मार डाला था।
कहा जा रहा है कि जीआरपी सुपरिटेंडेंट ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने महिला के हाथ पैर तोड़े और उसे ड्रम के अंदर रख दिया और उसे सील कर दिया। सौम्यलता ने बताया कि ड्रम में लाश को फिट करने और सील करने के बाद चार आरोपी ड्रम को लेकर स्टेशन पहुंचे और वहां छोड़ दिया था।
इस घटना के बाद से पूरे रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैली गया।