नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी हैं। सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सत्येंद्र जैन पर हवाला के लेनदेन मामले में कार्रवाई की गई है। इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
इस कार्रवाई के बाद भाजपा नेताओं ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमले बोले थे। यही नहीं उनके खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दिया और जैन को बर्खास्त करने की मांग की।
मुश्किल में फंसी केजरीवाल सरकार
बता दें कि, ईडी की कार्रवाई के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार मुश्किलों में फंस गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक जैन को पहले हिरासत में लिया गया था। ईडी ने पहले उनसे पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया।