Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- कोरोना जंग में शहीद कर्मियों के परिवारों को देगी 1 करोड़ रुपये की मदद

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- कोरोना जंग में शहीद कर्मियों के परिवारों को देगी 1 करोड़ रुपये की मदद

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवारों की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिया जाएगा।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेवा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि जवानों का शहीद होना एक अपूरणीय क्षति होती है। केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐसे कर्मियों के परिवारों को अनुग्रह राशि मुहैया करने के लिए योजना शुरू की है, ताकि यह उनके लिए आय का स्रोत बन सके और वे गरिमा के साथ जीवन जी सकें।

दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के सभी कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को भी सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। बता दें कि पिछले एक साल में बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमण से संपर्क आए हैं, और उनमें से कुछ की मौत भी हो गई है।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement