Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Canada Indian Students : कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका, सभी को भारत वापस लौटना पड़ेगा

Canada Indian Students : कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका, सभी को भारत वापस लौटना पड़ेगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Canada Indian Students : कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को बड़ा झटका लगा है। कनाडाई सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBSA) ने 700 से अधिक भारतीय छात्रों को निर्वासन नोटिस (deportation notice) जारी किया है, जिनके शैक्षणिक संस्थानों को प्रवेश प्रस्ताव पत्र फर्जी पाए गए थे। वहीं अब यह छात्र स्वदेश वापस भेजे जा रहे है। इन सभी को भारत वापस लौटना पड़ेगा। सभी छात्रों के वीजा दस्तावेज नकली पाए गए हैं। इन छात्रों के शिक्षण संस्थानों में जमा कराए गए admission offer letter फर्जी पाए गए। ये वीजा आवेदन 2018 में दायर किए गए थे।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

खबरों के अनुसार, यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब छात्रों ने अपना 2 साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लिया और उन्हें वर्क परमिट मिल गया। कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा पाने के पात्र बनने पर, छात्रों ने अप्रवासन विभाग को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद, उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया और फर्जी वीजा पत्रों वाले छात्रों को निर्वासन नोटिस जारी कर दिया गया।

Advertisement