नई दिल्ली। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि अडाणसी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है। उधर, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) भी अडाणी सूमह पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दिए हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
दरअसल, डीआरआई और सेबी अडाणी समूह की कुछ कंपनियों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, इनके बीच अडाणी समूह ने अहमदाबाद में बयान जारी कर कहा कि उसे हाल में सेबी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है।
वहीं, डीआरआई के कारण बताओ नोटिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पांच साल पहले इसका जवाब दिया जा चुका है। उधर, गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही अडाणी की छह में से तीन कंपनियों में लोअर सर्किट लग गया और कारोबार के कुछ मिनटों बाद ही उनकी एक और कंपनी ने लोअर सर्किट का स्तर छुआ। अन्य दो कंपनियों में भी गिरावट जारी रही। अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, अडाणी ग्रीन और अडाणी पावर के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।