मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को रविवार को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कोर्ट ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेजने के विशेष अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 12 नवंबर तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
बता दें कि शनिवार को पीएमएलए विशेष अदालत ने देशमुख की ईडी की हिरासत और बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया था, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) के फैसले से अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को निराशा हाथ लगी है।