Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फिल्म इंडस्ट्री तगड़ा झटका, कोरोना के चलते दिग्गज फिल्म मेकर का निधन

फिल्म इंडस्ट्री तगड़ा झटका, कोरोना के चलते दिग्गज फिल्म मेकर का निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Director Pradeep Raj passes away: कोरोना ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ टीवी स्टार्स शहीर शेख के पिता का निधन हो गया वहीं दुयरी तरफ एक और बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कन्नड़ फिल्ममेकर (Kannada FilmMaker) प्रदीप राज (Pradeep Raj) का कोविड (Covid) के चलते निधन हो गया है।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

गुरुवार सुबह 3 बजे के करीब फिल्म डायरेक्टर ने आखिरी सांस ली। प्रदीप राज का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, इलाज के बीच में ही प्रदीप राज का निधन हो गया। साउथ इंडस्ट्री के काबिल डायरेक्टर प्रदीर राज के पीछे उनकी पत्नी और दो बच्चे रह गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक- आज पुडुचेरी (Puducherry) में पूरे सम्मान के साथ फिल्ममेकर प्रदीप राज का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताते चलें, प्रदीप राज ने अपने डायरेक्शन करियर में पॉपुलर और हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने गिरगिटले (Girgitle), किच्चू (Kichchu) जैसी फिल्मों पर काम किया। प्रदीप राज ने KGF स्टार यश के साथ फिल्म किराताका (Kirataka) में भी काम किया था।

Advertisement