काबुल: काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल बम धमाके (kabul Serial Bomb Blast) के बाद अमेरिका ने आतंकियों को चेतावनी दी थी, और कहा था वह इन धमाकों का बदला जरूर लेगा। लेकिन किसको पता था वो वक्त इतना जल्दी आएगा। दरअसल, मिली खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह अमेरिका ने आईएस (IS) के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक ( Air strike) की है। मानव रहित विमानों से बम गिराए गए हैं।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
आपको बता दें, पेंटागन की ओर से कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट (Kabul airport blast) का बदला लेते हुए खोरासान के ठीकानों को ध्वस्त किया गया है। 48 घंटे के अंदर अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर बम गिराकर बदला ले लिया है। खबरों के मुताबिक नांगाहार प्रांत में किया गया एयर स्ट्राइक किया गया है। आईएस के ठिकानों पर ड्रोन के द्वारा हमले किए गए हैं।