मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (BJP General Secretary Vinod Tawde) पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of People Act) के तहत एफआईआर दर्ज (FIR Lodged) कराई है। तावड़े के साथ-साथ बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक (BJP candidate Rajan Naik) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज (FIR Lodged) की गई है।
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने पैसे बांटने के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि ये उनके खिलाफ साजिश है। चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। मैंने कुछ गलत नहीं किया। ये महाविकास अघाड़ी (MVA)के कार्यकर्ताओं की साजिश है। पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए।
बता दें कि बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े (BJP General Secretary Vinod Tawde) पर पैसे बांटने के संगीन आरोप लगे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में बांटने आए थे। उन्होंने कहा कि ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करनी चाहिए। तावड़े ने कहा कि मैं बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गया था। अपने कार्यकर्ताओं को मीटिंग में यह बताने आया था कि वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन सील कैसे होती हैं?
इस बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं को लगा कि पैसे बंट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो 40 साल से पार्टी में हूं। जो सच्चाई है वो सबको पता है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग (Election Commission) और पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। होटल में सीसीटीवी फुटेज हैं। जांच हो, उसमें सब क्लियर हो जाएगा।