Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Big Breaking: जानें किस क्रिकेटर ने इंग्लैंड की टीम को बताया सीधा और सौम्य, कहा- विराट कोहली की सेना ने डराया

Big Breaking: जानें किस क्रिकेटर ने इंग्लैंड की टीम को बताया सीधा और सौम्य, कहा- विराट कोहली की सेना ने डराया

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Big Breaking: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों(FIVE MATCH) की सीरीज में दमदार खेल दिखाया है। लार्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया और 151 रन की दमदार जीत दर्ज की। इस दौरान पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड लायड(DEVID LOYED) ने कहा इंग्लैंड की टीम विराट कोहली की सेना से डर गई थी। इंग्लैंड के एक अखबार(AKHABAR) से बात करते हुए डेविड ने अपनी टीम को डरा हुआ बताया।

पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को दिया 371 रनों का टारगेट; जेमिमा की सेंचुरी, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी

उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान(CAPTAIN) कोहली और कोच शास्त्री को पता था कि वह कैसे इस टीम पर हावी हो सकते हैं। डेविड ने कहा, “इस टेस्ट मैच में वो भारत से पूरी तरह से डर गए थे और विराट कोहली सभी के उपर बुरी तरह से हावी(HAVI) हो गए थे। ये कुछ ऐसा था जिसके साथ जिसके मुकाबले वो खड़े ही नहीं हो पाए। इसी वजह से अब उनको अपनी कमर कसनी होगी और डटकर(DATKAR) लड़ना होगा।

Advertisement