Nawab Malik arrested: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें ईडी मेडिकल कराने के लिए ले जा रही है। बता दें कि, आज सुबह से ही ईडी की टीम ने नवाब मलिक के घर पर छापेमारी की थी। ईडी की टीम सुबह करीब सात बजे एनसीपी नेता के घर पहुंची और आठ बजे उन्हें अपने साथ ले गई थी। वहीं, अब पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईडी की ये कार्रवाई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक संपत्ति मामले में हुई है। पिछले हफ्ते ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इसके अलावा एजेंसी ने दाऊद के भतीजे और पारकर के बेटे अलीशाह पारकर और छोटा शकील के गुर्गे सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट्स से भी पूछताछ की थी।