Big Breaking: पाकिस्तान (Pakistan) की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। भारतीय तटरक्षकों ने पाकिस्तानी साजिश को बेनकाब कर दिया है। तटरक्षक जहाज ‘अंकित’ ने अरब सागर में ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ को पकड़ा है। इसमें चालक समेत 10 लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
इसी बीच उन्हें भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के अधिकारियों ने दबोच लिया। वहीं, अब उन्हें पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑपरेशन के दौरन भारतीय तटरक्षकों को देख पाकिस्तानी भागने की कोशिश किए लेकिन तटरक्षकों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी नाव में 600 लीटर ईंधन और दो टन मछली अभी बरामद हुई है। वहीं, अब पूछताछ के दौरान इनके मंसूबे साफ होंगे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए थे। इसके बाद इन पर तटरक्षकों ने कार्रवाई की है। वहीं, अब पूछताछ में इनके असली मंसूबों का पता लग सकता है।