Interim Budget 2024 : नई संसद में आज यानी गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया। जिसमें करदाताओं को राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी गयी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा, ‘टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है। 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है।
पढ़ें :- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज हो रहे हैं पदमुक्त, भावुक पोस्ट लिखकर सहयोगियों का जताया आभार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आगे कहा, ‘इनकम टैक्स (Income Tax) भरने की प्रक्रिया आसान की गई है। रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है। जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है। जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है।’ सीतारमण ने कहा, ‘हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है।’
पिछले 10 साल में 3 गुना बढ़ा टैक्स कलेक्शन
वित्त मंत्री ने कहा, ‘राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है। उन्होंने कहा, ’10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे।’