वाराणसी। वाराणसी लोकसभा चुनाव (Varanasi Lok Sabha Elections) की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) प्रशासन की ओर से बाबा के दर्शन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
पढ़ें :- Bengal Violence Case : सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, इन मामलों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करने की थी मांग, एएसजी ने वापस ली याचिका
मंदिर प्रशासन के अनुसार, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के अंतर्गत शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) स्थित गेट नंबर एक (ढूंढीराज गणेश) एवं गेट नंबर दो (सरस्वती द्वार) पर मतदान बूथ होने के कारण प्रवेश बंद रहेगा। बताया गया है कि उपरोक्त के दृष्टिगत मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) का दर्शन करने हेतु गेट नंबर चार का प्रयोग किया जाए।