मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिटेल कारोबार से जुड़ी एक बड़ी डील की है। बता दें कि भारत के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने चर्चित अमेरिकी फैशन ब्रांड गैप (Gap Inc.) के साथ फ्रेंचाइजी समझौता किया है।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
इस डील के तहत रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) भारत में गैप के सामानों के लिए आधिकारिक खुदरा विक्रेता बन गई है। यह डील इसलिए भी अहम है, क्योंकि जल्द ही रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की कमान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की इकलौती बेटी ईशा अंबानी को मिलने वाली है। ईशा अंबानी (Isha Ambani) फैशन आइकन (Fashion Icon) भी हैं।
बता दें कि रिलायंस रिटेल स्पेशल ब्रांड स्टोर, मल्टी-ब्रांड स्टोर एक्सप्रेशन और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं के लिए गैप की लेटेस्ट फैशन प्रोडक्ट पेश करेगी। आपको बता दें कि अमेरिकी कंपनी गैप की स्थापना 1969 में सैन फ्रांसिस्को में की गई थी। इस कंपनी के साथ रिलायंस रिटेल ने लॉन्ग टर्म की डील की है।
वहीं, अगर रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की बात करें तो यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी है। यह सभी रिटेल फर्म की होल्डिंग कंपनी है। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 26.3 बिलियन डॉलर का कारोबार किया है। वहीं, 931 मिलियन डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।