लंदन। ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Prime Minister Liz Truss) द्वारा बाजार के लिए आर्थिक घोषणा करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया। कहा जा रहा है कि इस फैसले से मौजूदा वित्तीय हालात को लेकर सरकार का संकट और बढ़ सकता है।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
इस बीच खबर है कि टोरी सांसदों ने लिज ट्रस की जगह पेनी मोर्डंट और ऋषि सुनक के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है। क्वासी क्वार्टेंग को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बने छह सप्ताह से भी कम समय हुआ था। क्वार्टेंग अब राजकोष के चांसलर नहीं हैं। बता दें कि लिज ट्रस सरकार के बड़े पैमाने पर कर कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी है।