नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उड़ान के प्रति अपने प्यार को याद करते हुए संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की विमान दुर्घटना (Plane Crash) में हुई मौत पर बड़ा खुलासा (Big Disclosure) किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि चाचा संजय गांधी यदि मेरे पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की बात मान लेते तो शायद हादसा न होता।
पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
उन्होंने बताया कि पिता ने अपने भाई संजय को पिट्स जैसे आक्रामक विमान उड़ाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पायलट जब विमान उड़ाता है, तो उसकी कल्पनाशीलता (Imagination) रोड, रेलवे लाइन द्वारा अवरुद्ध नहीं होती। उनकी कल्पनाशीलता (Imagination) 30 हजार फुट पर होती है। इसलिए उनकी भी क्षमता बड़े तंत्र को देखने की है।
Joy of Flight !
Shri @RahulGandhi ji visted IYC HQ at a photo exhibition of Former PM shri Rajiv Gandhi ji and shares his experiences.
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव
Watch full video on his youtube channel. https://t.co/4XAoopYFFm pic.twitter.com/mmEJuIZEjE
— Youth Congress (@IYC) September 2, 2021
यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) के जीवन से जुड़ी तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इन्हीं चित्रों से जुड़ी यादों को साझा करते हुए राहुल ने एक वीडियो में परिवार से जुड़ी बातों को खुलासा किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनके पास 300-350 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव है । उतना ही उनके चाचा संजय गांधी (Uncle Sanjay Gandhi) के पास भी था। बता दें कि संजय गांधी (Sanjay Gandhi) भी विमान उड़ाने के शौकीन थे और 23 जून, 1980 को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) में उनकी मौत हो गई थी।
राहुल ने एक फोटो को देखकर बताया कि पिता अक्सर उन्हें कॉकपिट में बैठाते थे। इस दौरान वह तमाम सवालों का जवाब देते थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) कई बार पिता के प्लेन उड़ाने पर चिंतित हो जाती थीं।