Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Big News : डॉक्टरों ने जिंदा महिला को मृत बताकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पति ने हाथ पकड़ा और फिर…

Big News : डॉक्टरों ने जिंदा महिला को मृत बताकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पति ने हाथ पकड़ा और फिर…

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर(Gwalior ) के जयारोग्य चिकित्सालय समूह (Jayarogya Hospital Group) के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गंभीर हालात में इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center)  पहुंची महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। साथ ही उसको पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रूम (Postmortem Room) में जाने से पहले पति ने जब आखिरी बार पत्नी का हाथ पकड़ा और नब्ज टटोली तो वह जिंदा निकली।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

इसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। महिला को फिर ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती कर उसका दोबारा इलाज किया जा रहा है। लापरवाही के सामने आने के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ (Hospital Superintendent Dr. RKS Dhakad) ने जांच समिति गठित कर लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की बात कही है।

इस तरह हुई लापरवाही

बता दें कि यूपी के महोबा निवासी जामवती सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। उनसे बाद परिजनों ने उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जामवंती को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी जांच की और महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि, किसी भी मरीज की डेथ घोषित करने से पहले ECG किया जाना भी जरूरी होता है, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर किशन और एनेस्थीसिया डॉ. इमरान ने महिला को मृत घोषित करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

पति ने हाथ पकड़ा तो चल रही थी धड़कन

पोस्टमॉर्टम हाउस के गेट खुलने का इंतजार कर रहे पति ने पत्नी के हाथ को आखिरी बार पकड़ा तो उसके होश उड़ गए। उसने पाया कि पत्नी की नब्ज चल रही है। उसने महिला के सीने पर हाथ रखा तो धड़कन भी चल रही थी। महिला सांस भी ले रही थी। पति तत्काल उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। परिजनों ने इस मामले में जांच की गुहार लगाई है, लिहाजा जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक ने भी एक्शन लिया है। अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की बात कही है।

Advertisement