टोयोटा हिल्क्स (Toyota Hilux) पिक-अप को 20 जनवरी को भारत में लॉन्च किया था। लेकिन बाजार में इसकी कीमत का खुलाशा नही किया गया था। लेकिन वहीं आज इसके कीमत की खुलाश किया जा चुका है। कंपनी ने इसके तीन वैरियंट बाजार में उतारा था। टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 36.80 लाख रुपए वहीं Hilux बेस वेरिएंट की कीमत 33.9 लाख रुपये है।
पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां ले रही हिस्सा , सबकी नजरें ईवी की मौजूदगी पर रहेंगी
बता दें कि यह गाड़ी इन लोगों के लिए हा जो गाड़ी चलाने के साथ ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर ड्राइव के लिए गाड़ी खरीदने की सोच रहे है। कंपनी ने नए लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को 30 प्रतिशत लोक्लाइजेशन और 70 प्रतिशत कॉम्पोनेंट को इम्पोर्ट करके असेंबल किया है।
हिलक्स एमयूजी 2.8 लीटर चार सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आता है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में हिलक्स की बिक्री 180 से ज्यादा देशों में की जाती है और अबतक इसकी 20 मिलियन यूनिट बिक चुकी है।