Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बड़ी खुशखबरी: भारत में दो टीके एक साथ, स्वदेशी कोवैक्सीन सहित कोविशील्ड को मिली DGCI की मंजूरी

बड़ी खुशखबरी: भारत में दो टीके एक साथ, स्वदेशी कोवैक्सीन सहित कोविशील्ड को मिली DGCI की मंजूरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना वैैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। भारत को आज वैक्सीन के रूप में दो नए हथियार मिल गए हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बड़ा ऐलान किया है। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है।

एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी। इन दोनों वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। डीसीजीआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की ओवरऑल क्षमता 70.42 फीसदी थी।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement