नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाओं की तैयार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर आ रही है। केंद्र ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचना दी है कि कोरोना महामारी की वजह से सिविल सेवा ‘प्रारंभिक परीक्षा’ में अपना अंतिम अवसर गंवा चुके अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान किया जाएगा।
पढ़ें :- Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान
इन अभ्यर्थियों को मिलेगा अतिरिक्त मौका
केंद्र ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ को बताया है कि कोरोना महामारी के बीच अक्टूबर 2020 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की गई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कई अभ्यर्थी विभिन्न कारणों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। तय उम्र सीमा से ज्यादा आयु हो जाने की वजह से, इनमें से कुछ अभ्यर्थियों के पास यह आखिरी मौका था। ऐसे में केंद्र इन अभ्यर्थियों को एक और अतिरिक्त मौका देने जा रही है।