नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के करीब आते ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को महासचिव बनाया है। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी नियुक्त किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है। उनकी जगह अविनाश पांडेय को ये जिम्मेदारी दी गई है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
Congress President Shri @kharge has assigned the organisational responsibilities to the following persons with immediate effect. pic.twitter.com/qWhwiJzysj
— Congress (@INCIndia) December 23, 2023
राज्यों में प्रभार के बदलाव को लेकर कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी किया है। लिस्ट के मुताबिक, मुकुल वासनिक को गुजरात का चार्ज दिया गया है। जितेंद्र सिंह असम के साथ-साथ मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक भेजा गया है।