Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मंहगाई का बड़ा झटका : एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा,जानें कितने बढ़े दाम

मंहगाई का बड़ा झटका : एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा,जानें कितने बढ़े दाम

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मार्च का पहला दिन मंगलवार मंहगाई के बड़े झटके साथ शुरु हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में 19किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों 105 रुपये और 5 किलोग्राम के गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)की कीमतों में 27 रुपये इजाफा हुआ है।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम

बता दें कि इस पहले अमूल ने बीते सोमवार को देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया था। अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र (गुजरात) के बाजारों में अमूल गोल्ड (Amul Gold)  दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी। साथ ही अमूल ताजा (Amul Taza) के प्रति 500 मिलीलीटर दूध के लिए 24 रुपये और प्रति 500 मिली अमूल शक्ति दूध के लिए 27 रुपए चुकाने होंगे।

बता दें कि गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं।

तकरीबन 7 माह और 27 दिन के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है। जीसीएमएमएफ (GCMMF) के अनुसार, पिछले 2 वर्षों में अमूल ने अपने ताजा दूध श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष केवल 4 फीसदी की वृद्धि की है। दामों में यह इजाफा पैकेजिंग, रसद, पशु आहार लागत में वृद्धि के कारण किया जा रहा है, इस प्रकार दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में भी इजाफा हुआ है।

संघ ने बताया कि वह ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपये में से करीब 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को बांट देता है। इस तरह अब दामों में बढ़ोत्तरी से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी

 

Advertisement