Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मनोरंजन इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, 29 साल की मशहूर एक्ट्रेस का एक्सीडेंट से निधन, सदमे में फैंस

मनोरंजन इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, 29 साल की मशहूर एक्ट्रेस का एक्सीडेंट से निधन, सदमे में फैंस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मनोरंजन इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही ही है। बंगाली फिल्मों की मशहूर टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) का भयंकर एक्सीडेंट में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार और इंडस्ट्री सदमे में हैं। 29 साल की सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta)  की जान एक बाइक एक्सीडेंट (Bike Accident) में चली गई है। इस मामले में पुलिस का भी औपचारिक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे ये एक्सीडेंट हुआ? फिलहाल क्या जांच चल रही है?

पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो

शनिवार की रात सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) शूटिंग से घर लौट रही थी। उन्होंने घर आने के लिए ड्राइविंग ऐप से बाइक बुक की थी। वह रास्ते में थीं, उनकी बाइक के सामने अचानक एक साइकिल वाला आ गया, तभी ड्राइवर ने ब्रेक मारी। तभी एक्ट्रेस उछलकर दूर जा गिरी, तभी पास से गुजर रही लोरी जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta)  की जान चली गई।

सुचंद्रा दासगुप्ता को ट्रक ने रौंदा

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने उस समय हेलमेट भी लगाया हुआ था, मगर जब अचानक ब्रेक लगी तो वह दूर उछलकर गिर गिरी और हेलमेट भी दूर जा गिरा। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।

कौन थीं सुचंद्रा दासगुप्ता?

पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित

सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta)  के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकर हर कोई सदमे में हैं। उन्होंने कई शोज में छोटे-मोटे रोल निभाए हैं। वह इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं। उन्होंने ‘बिस्वरूप बंद्योपाध्याय’ (Biswarup Bandyopadhyay) और मोहना मैती स्टारर ‘गौरी एलो’ जैसे प्रोजेक्ट में काम किया था।

Advertisement