Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bigg Boss 16 : अब सुंबुल तौकीर को रातों-रात छोड़ना पड़ेगा बिग बॉस का घर? वजह जानकर भावुक हुए फैंस

Bigg Boss 16 : अब सुंबुल तौकीर को रातों-रात छोड़ना पड़ेगा बिग बॉस का घर? वजह जानकर भावुक हुए फैंस

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 के घर से बीते वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर अब तक तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं। साजिद खान और अब्दु रोजिक, कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से बाहर हो गए हैं, वहीं श्रीजिता डे फैंस के कम वोट मिलने की वजह से बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

इसी बीच अब घर का एक और सदस्य बिग बॉस (Bigg Boss) के घर को छोड़कर जाने वाला है। टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अब वॉलंटरी एग्जिट लेने वाली हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सुंबुल तौकीर खान भी अब बिग बॉस के घर को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  के बाहर जाने की वजह जानकर फैंस भावुक हो रहे हैं। अब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)  के फिनाले में ज्यादा समय नहीं बचा है। फिनाले के बेहद नजदीक आकर सुंबुल का सफर अब समाप्त हो सकता है। आइए जानते हैं सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  के वॉलंटरी एग्जिट लेने की वजह क्या है ?

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पिता की तबीयत बिगड़ी

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)   की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  के पिता की तबीयत खराब चल रही है और इसी वजह से वह फैमिली वीक में भी नहीं आ सके थे। अब खबर सामने आ रही है कि सुंबुल के पिता की तबीयत को मद्देनजर रखते हुए एक्ट्रेस बिग बॉस के शो को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसी हफ्ते सुंबुल बिग बॉस के घर से वॉलंटरी एग्जिट ले लेंगी।

धीरे-धीरे खाली हो रही है मंडली

पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

बीते हफ्ते मंडली के दो सदस्य अब्दु और साजिद घर से बेघर हो गए हैं, जिसके बाद अगर इस हफ्ते सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  भी शो को अलविदा कह देंगी तो मंडली में केवल एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया ही रह जाएंगे।

बता दें इस हफ्ते (Bigg Boss 16)  से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)  और शालीन भनोट पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।

Advertisement