Bigg Boss OTT2 : बिग-बॉस ओटीटी 2 जब से शुरू हुआ है तभी से चर्चा में है। पिछले दिनों पुनीत सुपरस्टार को घर की प्रॉपर्टी से छेड़छाड़ करने पर घर से निकाल दिया गया था। अब आकांक्षा पुरी और जद हदीद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस हैरान है।
पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आकांक्षा पुरी और जद हदीद अपनी हद पार करते हुए घर में सबके सामने लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सभी घरवाले गार्डन एरिया में खड़े हुए हैं और आकांक्षा पुरी और जाद हदीद सबके सामने एक दूसरे को किस करते हुए नजर आए।
दरअसल, अविनाश ने दोनों को एक टास्क दिया था। जिसके बाद जद हदीद और आकांक्षा पुरी एक दूसरे को कम से कम 30 सेकंड तक किस करते हैं। हालांकि टास्क करते-करते दोनों एक दूसरे को रोक नहीं पाए और किस करते हुए इस कदर डूब गए कि वह भूल ही गए आसपास सभी घरवाले हैं। ये सब देख बाकि घरवाले अनकंफर्टेबल हो जाते हैं और फिर पूजा भट्ट उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं।
Salman Khan chale the isse sanskari show banane#BiggBossOTT2
pic.twitter.com/PG8qD9c3j7 — #BiggBoss_Tak
(@BiggBoss_Tak) June 29, 2023 पढ़ें :- Saif Ali Khan injured in knife attack: सैफ अली खान की सर्जरी हुई सफल, डॉ ने दी हेल्थ अपडेट
हालांकि लोगों को आकांक्षा पुरी और जद हदीद का यह रवैया पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया दोनों को बुरी तरह ट्रोल दोनों को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कहां तो आकांक्षा को जाद के टच करने से भी दिक्कत हो रही थी और अब ये किस करके जी पा रही है”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेकर्स अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए अब इस लेवल पर आ पहुंचे हैं”।