Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट, इस तरह देखें परीक्षा का परिणाम

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट, इस तरह देखें परीक्षा का परिणाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar Board 10th Result:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक (10वीं) परीक्षा के परिणाम को घोषि तकर दिया है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रेस कॉफ्रेंस करके परिणाम को घोषित किया। इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के सचिव भी मौजूद रहे। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में रुमान असलम ने बिहार टॉप किया है। उन्हें 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बता दें कि इस बार 1610657 छात्र-छात्राओं को पास घोषित किया गया है। बता दें कि, बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था। 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच परीक्षाएं हुईं थीं।

परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पारी सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी। बता दें कि बीते साल बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 99 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 12 लाख 86 हजार 971 ने सफलता प्राप्त की।

Advertisement