Bihar News: बिहार में आज से जातीय सर्वे की शुरु हो गया है। जातिगत जनगणना का काम दो चरणों में पूरा होगा। इसको लेकर महागठबंधन की सरकार के नेताओं का बयान आ रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) का इसको लेकर बयान आया है। उन्होंने जातीय सर्वे को ऐतिहासिक काम बताया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत आज होने जा रही है।
पढ़ें :- विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्य...गोरखपुर में बोले सीएम योगी
इसका निर्णय बहुत पहले हो गया था। हम लोगों की यह मांग पहले से ही रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे पार्लियामेंट में भी टाल दिया। इसके साथ ही तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि लालू जी के रहते हुए मनमोहन सरकार ने यह कराया था उसमें सारी चीजें थी लेकिन भाजपा के लोगों ने डेटा को करप्ट बता दिया।
साथ ही कहा कि, हमने विधानसभा में भी प्रस्ताव रखा था, प्रधानमंत्री से भी मिलकर आए थे। भारत सरकार से इसे पूरे देश में करने की मांग की थी भाजपा गरीब और दलित विरोधी है, ये लोग नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो। इसलिए इन्होंने हरसंभव कोशिश की ताकि सही आंकडा सामने ने आए। इसलिए इन्होंने डेटा को करप्ट बता दिया।