Stampede In Bihar Temple: सावन के पहले सोमवार के दिन बिहार के सिवान जिले में महेंद्रनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। सीवान के ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर धाम में प्रवेश के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल दोनों महिलाओं को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अचानक हुई इस घटना से थोड़ी देर के लिए मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
खबरों के अनुसार, सावन की पहली सोमवारी को भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश कर रही थी, इसी दौरान भीड़ में तीनों महिलाएं दब गईं, जिसमें से दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं भीड़ में दबने और गिरने से घायल हो गईं.
मृतकों के नाम –
1- लीलावती देवी (उम्र- 42 साल, हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली, पति- मोताब चौधरी)
2- सुहागमति देवी (उम्र- 40 साल, जीरावी प्रखंड के पथार गांव की रहने वाली, पति- दिलीप बैठा)