Bihar Politics: बिहार में कुछ देर बाद महागठबंधन दल की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्मयंत्री पद की शपथ लेंगे। दोपहर दो बजे वो राजभवन पहुंचेंगे और शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
पढ़ें :- जर्मनी में भीड़ को कार से रौंदने वाला है इस्लाम का कट्टर विरोधी; लड़कियों की तस्करी का भी आरोप
वहीं, जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा की तरफ से लगातारा नीतीश कुमार पर हमले किए जा रहे हैं। भाजपा आज सभी जिलों में जदयू के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इस बीच सूचना आ रही है कि नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण से पहले लालू यादव से फोन पर बातचीत की है।
साथ ही पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके फैसले की सराहना की। वहीं एक और बड़ी खबर आ रही है कि जीतन राम मांझी मंत्रालय को लेकर नाराज चल रहे हैं। मांझी का कहना है कि सभी मंत्री आज ही शपथ लें और मंत्रालय के बंटवारा पर भी स्थिति स्पष्ट हो।
वहीं, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि ये सरकार सिर्फ शपथ नहीं लेने जा रही है बल्कि 2017 से लेकर 2020 तक के जनादेश की घर वापसी हो रही है। ये बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे दौर में जब मौजूदा भाजपा ने ये तय कर लिया है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को क्षत-विक्षत करना है। बिहार ने एक संदेश दिया है।