पटना। बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार समेत अन्य मुद्दों को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पथराव भी हुए। इसमें कई कार्यकर्ता समेत अन्य लोग चोटिल हुए हैं। वहीं, इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान दोनों नेताओं ने हेलमेट पहना लिया था। इस हंगामें के बीच पुलिस ने तेजस्वी, तेजप्रताप समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। अंतिम सूचना मिलने तक पुलिस ने तेजस्वी और तेजप्रताप समेत अन्य कार्यकर्तओं को थाने ले जाया गया।
बता दें, राजद को जिला प्रशासन ने प्रदर्शन करने की स्वीकृति नहीं दी थी, लेकिन इसके बाद भी तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।