पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की सुरक्षा में सेंध (Security Breach) लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के समीप जबरन पहुंचने का प्रयास कर रहे एक सिरफिरे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार युवक ने सीएम को मुक्का मारने की भी कोशिश की है।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का काफिला बख्तियारपुर बाजार की ओर से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद लोग नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगा रहे थे। सीएम नीतीश ने गाड़ी को रुकवा दी और नीचे उतर कर लोगों से मिलने लगे। इतने में एक युवक वहां पहुंचा और सीएम की ओर मुक्का चला दिया। हालांकि सीएम नीतीश सिरफिरे युवक से कुछ दूरी पर थे और उनको कोई चोट नहीं लगी है।