सिवान : बिहार (Bihar) के सिवान जिले (Siwan District) के एक मौलवी का छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें :- Divorce Party Celebration : महिला ने तलाक पार्टी में काटा केट, फाड़ा शादी का जोड़ा, वीडियो वायरल
Bihar shocker: Muslim cleric caught on camera doing obscene act with minor in Siwan; video goes viral#bihar #biharcrime #BiharNews #AntonyDas कन्हैया कुमार #ArchanaGautam #ThalapathyVijay #Taali #SushmitaSen #Beast #InternationalTigerDay #RanbirKapoor #Karbala #Muharram2023 pic.twitter.com/Z8YYhBjJGY
— zadakhabar (@zadakhabar) July 29, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, सिवान आंदर थाना अंतर्गत एक गांव के मौलवी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए। इसमें देखा जा रहा है कि मौलवी छात्रा के साथ अश्लील बातें कर रहा है और छात्रा भी उसका साथ दे रही है। यह वीडियो आंदर थाना क्षेत्र में एक पीर बाबा की मजार पर कुछ दिन पहले आए एक नया मौलवी का बताया जा रहा है, जो की वहां झाड़-फूंक का काम करता है। हालांकि hindi.pardaphash.com इस वायरल वीडियो के सटीकता की पुष्टि नहीं करता है।
पढ़ें :- Viral video: रील बनाने के चक्कर में साईकिल सवार बुजुर्ग के साथ युवकों ने कर दी ऐसी हरकत कि सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि, मौलवी से यहां झाड़ फूंक कराने के लिए महिलाएं और छात्राएं पहुंचती हैं। इसी दौरान यह छात्रा भी इस मौलवी के संपर्क में आई। पिछले कई दिनों से मौलवी, छात्रा के साथ इस तरह की हरकतें कर रहा था। तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर मौलवी की पहचान कर ली गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से गांव में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों में नाराजगी है लेकिन फिलहाल इस वीडियो के जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
इधर, इस मामले में इस वीडियो के बारे में आंदर थाना प्रभारी कुमार वैभव से बातचीत की गई। वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो की जानकारी मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।