पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने रविवार दोपहर 2.:45 बजे आखिरी सांस ली।सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
My younger brother Ashok Kumar Modi (65) died of CORONA at 2.45 PM in Patna Doctors made all effort but we could not save him.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 2, 2021