Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Billi Billi Song: ‘किसी का भाई किसी की जान बन गए सल्लू मिया, रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना

Billi Billi Song: ‘किसी का भाई किसी की जान बन गए सल्लू मिया, रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Billi Billi Song Release: सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बिग बॉस के फिनाले में अभिनेता ने अपना पहला गाना रिलीज (first song release) कर दिया है और अब किसी का भाई किसी की जान का दूसरा गाना रिलीज हो गया है।

पढ़ें :- VIDEO : सलमान खान के फैंस 'सिकंदर' के शो में थिएटर में जलाए पटाखे, मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागते दिखे दर्शक

पार्टी सॉन्ग में सलमान और पूजा हैं। पार्टी में शहनाज गिल और पलक तिवारी की कुछ झलकियां भी सामने आ रही हैं। इस गाने में सलमान खान के डांस स्टेप्स एक बार फिर उन्हें बाकियों से अलग बनाते हैं जिसे कोई और अभिनेता इस स्वैग के साथ नही कर सकता।

Billi Billi - Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | Salman Khan | Pooja Hegde | Venkatesh D | Sukhbir | Kumaar

इस गाने में पूजा हेगड़े के साथ सलमान खान की बेहतरीन केमेस्ट्री भी गाने में जान फूंकती नजर आ रही है। कह सकते हैं सलमान एक बार फिर अपने सभी प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। यह गीत फिल्म के कलाकारों का भी परिचय देता है – वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर।

पढ़ें :- Sikandar leaked: सलमान खान की सिकंदर को लगा तगड़ा झटका, HD क्वालिटी में लीक हुई फिल्म... यहां देखें
Advertisement