नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम प्रारम्भ होने वाला है। इस सुखद खबर के बिच कई राज्यों से बर्ड फ्लू फैलने की खबर आ रही है। इसके चपेट में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमांचल समेत कई राज्य है। कई जगह पर मुर्गे और अण्डे की दुकानें बन्द कर करा दी गई हैं।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
केरल में इस समस्या को लेकर राजकीय आपदा घोषित हो गई है। मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 142 मौतें इंदौर में हुई हैं। इसके अलावा मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मौत हुई है।
पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि कौओं के सैंपल भोपाल की स्टेट डी.आई. लैब भेजे गए हैं। इंदौर और मंदसौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों लेकिन फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। हिमांचल और हरियाणा से भी सैकड़ो की संख्या में मुर्गों व कौओं के मरने की खबर आ रही है।