पटना। बिहार में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय (सदाकत आश्रम) में गुरुवार को डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती मनाई गई। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी पहली बार पहुंचे थे। उन्होंने श्री बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है। देश में सांप्रदायिक ताकतें संविधान के ऊपर संकट पैदा कर रही हैं। इसलिए हम लोग विभिन्न दलों में बंटे हुए लोग इकट्ठा हुए और इंडिया गठबंधन बना। आरजेडी सुप्रीमो (RJD Supremo) ने बताया कि पटना की एतिहासिक जगह से बैठक कर कर्नाटक से लेकर मुंबई तक मीटिंग हुई और आज देश के 23 दल हम लोग तैयारी कर रहे हैं।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
लालू ने कहा कि ये लोग पूछते हैं नेता कौन होगा? नेता हमलोग चुन लेंगे आसानी से उसमें कहीं कठिनाई दिक्कत नहीं होगी। पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में हम लोग भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करने वाले हैं। यहां से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) , अमित शाह (Amit Shah) और आरएसएस (RSS) का सूपड़ा साफ होगा। ये लोग सत्ता से जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं। लालू ने कहा कि छापा मारते रहते हैं और मुकदमा-मुकदमा और कोई काम नहीं है। कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है।
आरजेडी सुप्रीमो (RJD Supremo) ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। वहां हर जगह से बीजेपी (BJP) का सूपड़ा साफ हो जाएगा। ये लोग कहीं नहीं हैं। देश को धोखा देकर और गलत प्रचार करके आए थे कि देश का पैसा विदेश में जमा है। वहां से लाएंगे और सबके खाते में 15-15 लाख रुपया देंगे। सबका खाता खुल गया। हम भी खोलवा लिए थे। अब कहते हैं कि वहां खाते में पैसा ही नहीं है। इतना बड़ा धोखा देशवासियों को दिया। इसलिए धूल चटा देना है।
देश भर में होगी जातीय गणना: लालू
लालू ने आगे कहा कि हमको कोई बता रहा था कि जातीय गणना (Caste Census) के बाद पटना लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) को छोड़कर बिहार में इन्हें कहीं सीट नहीं मिल रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी कहा है कि देश भर में हम आएंगे और जातीय गणना कराएंगे। जातीय गणना (Caste Census) जरूरी है।
पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
इस मौके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Congress State President Akhilesh Prasad Singh) के अलावा कांग्रेस के शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व से मीरा कुमार, प्रमोद तिवारी, तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, अजय कपूर, प्रेम चंद मिश्रा और अन्य नेता भी मौजूद रहे।