लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर बड़ा तंज कसा है। कहा कि बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़! अखिलेश ने कहा कि भाजपा (BJP) के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी है। अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है।
पढ़ें :- गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन
बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़:
भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2022
हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार, वो जगह बताएं, समय बताएं
पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दूसरा ट्वीट कर कहा कि हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं। सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती। वो जगह बताएं, समय बताएं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव के साथ सपा के अन्य उम्मीदवार भी कल नामांकन दाखिल करेंगे। यादव पहली बार करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ सपा के अन्य तीन उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पार्टी ने जोर देकर कहा कि मैनपुरी में करहल के लोग यहां से चुनाव लड़ने के लिए यादव बनना चाहते हैं।
राजेंद्र चौधरी ने बताया कि करहल विधानसभा में एकतरफा चुनाव होगा और अखिलेश यादव भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। अखिलेश यादव सड़क मार्ग से सैफई से चलकर नामांकन के लिए करहल होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। रास्ते में उनके पहली बार के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए भारी जनसभा होने की भी संभावना है।
हालांकि समाजवादी पार्टी ने कहा कि नियमों के मुताबिक कि नामांकन की प्रक्रिया को सरलता के साथ कहा गया है। मैनपुरी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। करहल में समाजवादी पार्टी का साल 1993 से आज तक गढ़ है, साल 2002 में सिर्फ एक बार इस सीट से सपा को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बीजेपी ने अभी तक करहल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।