लखनऊ। अयोध्या में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सियासत तेज हो गयी है। आरोपी की बेकरी को शनिवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। वहीं, अब भाजपा नेता इस मामले में समाजवादी पार्टी को घेरने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार कानूनी कार्यवाही कम पार्टी व जाति की सियासत ज्यादा कर रही है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, भा.ज.पा सरकार को अयोध्या बलात्कार काण्ड के बलात्कारियों की तत्काल गिरफ्तारी व कानूनी कार्यवाही करना चाहिए। जाति व पार्टी की गन्दी राजनीति नहीं करना चाहिए क्यों कि अपराधी-अपराधी होता है अपराधी की कोई जाति और पार्टी नहीं होती। अपराधी को दण्ड भी अपराध के आधार पर ही दिया जाता है किंतु भा.ज.पा सरकार कानूनी कार्यवाही कम पार्टी व जाति की सियासत ज्यादा कर रही है।
भा.ज.पा सरकार को अयोध्या बलात्कार काण्ड के बलात्कारियों की तत्काल गिरफ्तारी व कानूनी कार्यवाही करना चाहिए। जाति व पार्टी की गन्दी राजनीति नहीं करना चाहिए क्यों कि अपराधी – अपराधी होता है अपराधी की कोई जाति और पार्टी नहीं होती। अपराधी को दण्ड भी अपराध के आधार पर ही दिया जाता है…
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 4, 2024
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
बता दें कि, अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद आरोपी पर कार्रवाई जारी है। आरोपी सपा नेता मोईन खान की बेकरी को शनिवार को जमींदोज कर दिया गया। इसके साथ ही उसकी बेकरी को भी सील कर दिया गया है।