इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को रामयण की एक प्रति भेजी है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में वर्षों की तपस्या के बाद भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा जिसके कारण ममता नाराज हैं।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ममता बनर्जी राम नाम के उद्घोष से नफरत करती हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी मेरी आपसे प्रार्थना है कि जय श्रीराम बोलना सीखो। उन्होंने ममता बनर्जी से अपील की है कि भगवान राम का विरोध करना बंद करो। बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान आपने भगवान राम का अपमान किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी . @MamataOfficial @KailashOnline @ANI @blsanthosh @KapilMishra_IND @TajinderBagga pic.twitter.com/eTYMLITrqH
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 24, 2021
पढ़ें :- Viral video: खरगोन में दूल्हन ने बैलगाड़ी पर बैठकर की एंट्री, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़
बंगाल की जनता विधानसभा चुनाव में आपको सबक सिखाएगी। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि दीदी आपको मैं एक रामायण की पुस्तक भेज रहा हूं। रामायण को पढ़िए। उम्मीद करता हूं कि आपको सद्बुद्धि आएगी। जैसे पूरी दुनिया में प्रभु श्रीराम के भक्त हैं, आप भी रामायण पढ़कर उनकी भक्त हो जाएंगी और जय श्रीराम का नाम जपने लगेंगी।