Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP MLA Brother Murder : पीलीभीत में दबंगों ने भाजपा विधायक के भाई को पीट-पीटकर की हत्या, गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात

BJP MLA Brother Murder : पीलीभीत में दबंगों ने भाजपा विधायक के भाई को पीट-पीटकर की हत्या, गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात

By संतोष सिंह 
Updated Date

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में दबंगों ने बीते शनिवार को भाजपा विधायक बाबू पासवान (BJP MLA Babu Paswan) के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक फूलचंद बीजेपी विधायक के चचेरे भाई थे। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले दबंगों ने हमला कर पथराव शुरू कर दिया फूलचंद की पोती को घसीट कर घर से बाहर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने परिवार के सदस्यों और चचेरे भाई से मारपीट की। फूलचंद समेत 8 लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Puranpur Community Health Center) में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान फूलचंद ने दम तोड़ दिया।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे (SP Avinash Pandey) भी पहुंचे। मामले में एसपी ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र में उदरा गांव में झगड़े में 70 साल के फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान (BJP MLA Babu Paswan) पूरनपुर विधानसभा (Puranpur Assembly) का प्रतिनिधित्व करते हैं।

परिजनों की मानें तो गांव में फूलचंद के पोते का तिलक समारोह का कार्यक्रम था। घर में तमाम रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान पुरानी रंजिश की वजह से दूसरे पक्ष के लोग सुबह से ही गाली-गलौज करने लगे। शिकायत के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। ऐसे में सुबह गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद शाम तक खूनी संघर्ष में बदल गया। बीच-बचाव करने गए फूलचंद और अन्य लोगों की दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई की। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान 70 के फूलचंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरनपुर के सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

वृद्ध को जान देकर रंजिश की कीमत चुकानी पड़ी 14 अक्टूबर से चल रही रंजिश की कीमत फूलचंद को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान (BJP MLA Babu Paswan) खुद सीएचसी से लेकर थाने तक डटे रहे। यही नहीं उन्होंने एसपी अविनाश पांडेय (SP Avinash Pandey) से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने देर शाम मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं।

Advertisement