मध्य प्रदेश में भाजपा ने छतरपुर की चंदला विधानसभा सीट के विधायक राजेश प्रजापति का टिकट काट दिया। उनकी जगह छतरपुर जिले के बीजेपी नेता दिलीप अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के बाद सोमवार को बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के आंसू छलक पड़े। फूट फूट कर रोते हुए उन्होंने करोड़ों रुपए में टिकट बेचने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश
प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाराज भाजपा विधायक राजेश प्रजापति ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक का कैमरे के सामने की दर्द छलक पड़ा वो फूट फूट कर रोने लगे। राजेश प्रजापति ने अपने समर्थकों और भाजपा नेताओं के साथ आलम देवी मंदिर में बैठक की। जहां चंदला के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह भी शामिल थे। बैठक में विधायक की टिकट कटने पर समर्थकों ने गुस्सा जाहिर किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह को अपना प्रत्याशी किया घोषित
दूसरी तरफ भाजपा पार्टी ने पांचवी सूची सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा से वर्तमान विधायक रघुनाथ मालवीय का टिकट काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद गोपाल सिंह का विरोध शुरु हो गया।