नई दिल्ली। भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP ST Morcha National President) समीर उरांव खोवाई (Sameer Oraon Khowai ) पर कथित तौर पर हमले की सूचना है। बताया जा रहा है कि वे अगरतला लौट रहे थे, उस वक्त उन पर टिपरा मोथा समर्थकों ने हमला कर दिया। इस घटना में वो घायल हो गए हैं। हालांकि उनकी अभी हालत ठीक बताई जा रही है।
पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP ST Morcha National President) समीर उरांव खोवाई (Sameer Oraon Khowai ) पर त्रिपुरा में बरमुरा से अगरतला लौटते वक्त टिपरा मोथा समर्थकों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया। इस घटना में वे घायल हो गए। हमले के वक्त पार्टी नेता भी उनके थे। वे बैठक कर अगरतला लौट रहे थे।
कौन हैं टिपरा मोथा?
त्रिपुरा के शाही परिवार के वंशज और क्षेत्रीय दल टिपरा मोथा के नेता देबबर्मा राष्ट्रीय दलों पर टिपरासा आदिवासियों को गुमराह करने और अत्याचार करने का आरोप लगाते रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि बीते सत्तर सालों में हमें विधायक, मंत्री और सांसद मिले हैं, लेकिन हमारा हक नहीं मिला। अब मुझे टिपरासा आंदोलन (Tiprasa Movement) का नेतृत्व करना होगा। चाहे मैं जीतूं या हारूं।