Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP का विपक्षी दलों पर बड़ा हमला, संबित पात्रा ने कहा-26 राजनीतिक दलों का एक ही मत है हिंदू धर्म को किस प्रकार मिटाना

BJP का विपक्षी दलों पर बड़ा हमला, संबित पात्रा ने कहा-26 राजनीतिक दलों का एक ही मत है हिंदू धर्म को किस प्रकार मिटाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ​तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा की तरफ से इस मामले को लेकर विपक्ष पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। बुधवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर किसी और धर्म के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया होता, तो आज पूरे विश्व मे हाहाकार मच गया होता। ये लोग हिंदुस्तान की शिकायत लेकर UN पहुंच जाते।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, मुंबई में आज शरद पवार जी के घर AHCC यानी Anti Hindu Coordination Committee की बैठक है। हिंदू धर्म को किस प्रकार समाप्त किया जाए उसे लेकर 26 दल आज बैठक करेंगे। कुछ चैनल ये भी दिखा रहे हैं कि आज इनके बीच सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी। मगर सुबह से ये भी देख रहे हैं कि इनके बीच सुबह से ही खींचातानी चल रही है।

उन्होंने कहा कि, ये कोई सीट शेयरिंग प्रचार-प्रसार, मुद्दों और मेनिफेस्टो की बैठक नहीं है। जैसे 2-3 दिन पहले उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य ने कहा था कि हम 26 राजनीतिक दलों का एक ही मत है कि हिंदू धर्म को किस प्रकार मिटाना है और किस प्रकार हिंदू धर्म को समाप्त करना है। आज उसी विषय को लेकर इनकी बैठक होने वाली है। संबित पात्रा ने कहा, ये सब गलती से किसी के मुंह से नहीं निकला, बल्कि ये एक डिजाइन है। जिस डिजाइन के अंतर्गत वर्षों पहले प्रायोजित रूप से राम मंदिर के खिलाफ कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, भगवान राम तो काल्पनिक हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, याद करिए जब राहुल गांधी ने कहा था हमें सिमी से नहीं बल्कि हिंदुओं से खतरा है। ये सोच समझकर बोला गया था। राहुल गांधी विदेशों में जाकर हिंदुओं की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और ISIS से करते हैं। ये कोई controversial statement नहीं सोच समझकर दिया गया बयान है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
Advertisement