Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे यूपी के कानपुर जिले में ली अंतिम सांस,अपने पीछे छोड़ गईं बेशुमार दौलत

बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे यूपी के कानपुर जिले में ली अंतिम सांस,अपने पीछे छोड़ गईं बेशुमार दौलत

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Bold Model and Actress Poonam Pandey) का 1 फरवरी की रात कानपुर स्थित अपने आवास पर निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए उनकी टीम ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के कारण पूनम पांडे (Poonam Pandey) का निधन हुआ है। पूनम पांडे (Poonam Pandey) का जीवन भले ही ग्लैमरस दिखता हो लेकिन उसमें संघर्षों और कठिनाइयों की कोई कमी नहीं रही। प्यार से लेकर करियर तक में संघर्ष का सामना किया। एक मध्यम परिवार से निकलकर कैसे मायानगरी मुंबई में एक कामयाब मॉडल और एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाई?

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम पांडे (Poonam Pandey) लगभग 7 मिलियन यानी करीब 52 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों, माॅडलिंग और सीरियल के अलावा पूनम पांडे (Poonam Pandey) सोशल मीडिया से वह मोटी कमाई कर लेती थी। इसके अलावा एक शो के लिए पूनम पांडे लगभग 3 लाख रुपये तक चार्ज करती थीं।

अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती थीं। पूनम पांडे (Poonam Pandey)  का कानपुर में गृह आवास है। लॉकअप शो में काम के दौरान उन्होंने बताया था कि उनका चार मंजिला घर है, जिस के किसी भी कमरे में वह पति की मर्जी से ही रह सकती थीं। इसके अलावा पूनम पांडे (Poonam Pandey)  के पास एक लग्जरी कार भी है। वह बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान कार से चलती हैं, जिसकी कीमत 55 लाख से अधिक है। अभिनय के अलावा मॉडलिंग और विज्ञापनों से भी कमाई करती थीं।

मॉडलिंग के शौक ने उन्हें मायानगरी मुंबई की सैर कराई

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडेय (Poonam Pandey)  का जन्म 11 मार्च 1991 में हुआ था। वे उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के रहने वाले एक समृद्ध परिवार में जन्मी थीं। पूनम पांडे (Poonam Pandey)  के माता-पिता का नाम शोभनाथ पांडेय और विद्या पांडेय है। उनके भाई नीलेश पांडेय और बहन का नाम श्रद्धा पांडेय है। पिता एक बिजनेसमैन हैं। उनके करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर हुई। उनके मॉडलिंग के शौक ने उन्हें मायानगरी मुंबई की सैर कराई। वह ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया और शीर्ष नौ प्रतियोगियों में से एक बन गईं। फिर वह फैशन पत्रिका के कवर पेज पर नजर आईं। उन्होंने साल 2013 में अभिनय की तरफ रुख किया। बॉलीवुड करियर की शुरुआत अमित सक्सेना की निर्देशित फिल्म नशा के जरिए की। फिल्म में उनका काफी बोल्ड अंदाज देखने मिला था।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Advertisement