Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव, बताया कैसा है हाल

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव, बताया कैसा है हाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सेलेब्रिटीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। रविवार को अभिनेता अक्षय कुमार के बाद इंडस्ट्री के एक और दिग्गज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता गोविंदा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। गोविंदा ने खुद इन खबरों की पुष्टि की है। इसके साथ ही बताा है कि उनकी हालत कैसी है? अभिनेता गोविंदा की उम्र 57 वर्ष है और वो अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गोविंदा ने बताया कि वह जरूरी मेडिकल गाइडेंस ले रहे हैं और अभी क्वारंटाइन में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच करवा लेने की अपील की है। गोविंदा ने बताया कि ‘मैं खुद को टेस्ट कराया हूं और सभी कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए सभी जरूरी सावधानी बरत रहा हूं। हालांकि, आज मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं, मुझे हल्के लक्षण हैं। घर पर बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता कुछ हफ्तों पहले ही कोविड-19 से ठीक हुई हैं।

 

Advertisement