बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। किसी युवक ने फोन करके पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। फिलहाल फोन करने वाले युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पढ़ें :- 'इफ्तार देकर ठगने वाले...' वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा
राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की
पटना एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया। राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की।
बताया जा रहा है कि,आज सुबह एक युवक का कॉल आया था जिसमें यह कहा गया था कि पटना एयरपोर्ट पर बम है। हालांकि, इसको लेकर एयरपोर्ट प्रसाशन के तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पटना एयरपोर्ट पर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम भी पहुंच गई है और पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है।