Border Gavaskar Trophy 2024-25: आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम में जोश इंग्लिस और नाथन मैकस्वीनी को जगह दी है। नाथन मैकस्वीनी अपनी टीम के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में है विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में जोश इंग्लिस को रिजर्व बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इस टीम में कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क का नाम भी शामिल है।
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (रिजर्व बल्लेबाज), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड:
पढ़ें :- एलन मस्क के 'ट्रंप कार्ड' से भारत में आज आधी रात बाद बदल जाएगी इंटरनेट-ब्रॉडबैंड की दुनिया, ISRO व SpaceX लांच करेंगे GSAT-N2
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व प्लेयर: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट : 22 से 26 नवंबर 2024- पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट (डे/नाइट) : 06 से 10 दिसंबर 2024- एडिलेड ओवल
पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
तीसरा टेस्ट : 14 से 18 दिसंबर 2024- द गाबा, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर 2024- एमसीजी, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट : 03 से 07 जनवरी 2025- एससीजी, सिडनी