Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Breaking-डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं सरेंडर! ट्रंप टॉवर को न्यूयॉर्क पुलिस ने घेरा, बैरिकेडिंग कर जवानों की तैनाती

Breaking-डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं सरेंडर! ट्रंप टॉवर को न्यूयॉर्क पुलिस ने घेरा, बैरिकेडिंग कर जवानों की तैनाती

By संतोष सिंह 
Updated Date

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय बड़े मुश्किलों में फंस हुए हैं। इस वक्त वह कानूनी संकट का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। वहीं उनके सरेंडर से पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police)  ने ट्रंप टावर (Trump Tower) के चारों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए हैं। मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट (Manhattan Criminal Court) के पास के सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (New York Police Department) ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

एडल्ट स्टार को 2016 में दिया था पैसा

सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के सुरक्षाकर्मी ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  पर आरोप है कि उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में 1 लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया था। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। इसी के साथ ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।

यही नहीं, फैसले से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को कथित संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए धन देने के मामले में 76 वर्षीय ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। खबर में कहा गया है कि यह निर्णय ‘एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को हिलाकर रख देगा। ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे।

मंगलवार को कोर्ट में पेश होंगे ट्रंप

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव

ट्रंप ने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं।  सूत्रों ने ‘सीबीएस न्यूज’ को बताया कि ऐसी संभावना है कि ट्रंप मंगलवार को अदालत में पेश होंगे। सुनवाई के संक्षिप्त रहने की संभावना है, जिसमें उन पर लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे। ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया है।

अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को ट्रंप ने बताया गलत

उन्होंने इस अभियोग को राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप का प्रयास करार दिया है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर ष्ष्अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को सजा देने के लिए न्यायिक प्रणाली को हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के गंदे काम करने का आरोप लगाया।

Advertisement